Haryana School Holidays: जींद। हरियाणा सरकार ने आगामी सीईटी-2025 (ग्रुप-सी) परीक्षा के मद्देनज़र 26 और 27 जुलाई को राज्यभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने दी। School Holiday
शिक्षा मंत्री गुरुवार को जींद में चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा और शांति बनाए रखने के लिए ये अवकाश घोषित किया गया है। मंत्री ढांडा ने कहा कि राज्य सरकार परीक्षा को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। परीक्षा की सफलता के लिए सभी ज़रूरी प्रबंध किए जा चुके हैं।
सीईटी परीक्षा के लिए व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह के अनुसार, परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1338 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर आयोग का एक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पहचान सत्यापन व्यवस्था और अन्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए 1400 से अधिक प्रतिनिधियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही, सभी को आवश्यक पहचान-पत्र और ड्यूटी आदेश भी सौंपे गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुछ आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “श्री हुड्डा को समझना चाहिए कि समय बदल चुका है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जहाँ ज़रूरत होगी, वहाँ कोर्स में परिवर्तन किए जाएँगे। जिन कोर्स में छात्रों की उपस्थिति नहीं है, उन्हें बंद करना स्वाभाविक है। जहाँ छात्र हैं, वहाँ पढ़ाई नियमित रूप से जारी है।” School Holiday