राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन पहुंचे पानीपत

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला शनिवार को स्थानीय सेक्टर 7 में बने श्री कृष्ण कृपा वैलनेस सेंटर के वार्षिक उत्सव में भाग लेने पहुंचे। पानीपत पहुंचने पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनुसूचित जाती के विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनका फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वार्षिकोत्सव में भाग लेने उपरांत उन्होंने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं भी सुनी।

प्रशासनिक अधिकारियों सहित कईं सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत

इस दौरान लोगों द्वारा पुलिस विभाग से सम्बधित ज्यादा शिकायत मिलने पर उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र पर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने की दिशा में कार्य करें ताकि समाज के हर गरीब व्यक्ति का भला हो सकें। इस दौरान अनुसूचित समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला में अंबेडकर भवन की माँग करने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी स्वयं बीते दिनों पानीपत के लिए अंबेडकर छात्रावास की घोषणा कर चुके हैं, इसलिए उसके जल्द निर्माण के लिए वे मुख्यमंत्री जी को निवेदन पत्र लिखेंगे।केंद्रीय न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सदस्य सूरजभान कटारिया ने इस मौके पर राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन विजय सांपला का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here