Traffic Challan: जाति लिखे वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान

Kairana News
Kairana News: जाति लिखे वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान, काटे चालान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सदर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के नेतृत्व में जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नौ वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया। गुरुवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर के वर्मा मार्किट व फव्वारा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने जाति सूचक स्टीकर लगे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। Kairana News

पुलिस टीम ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए नौ दुपहिया वाहनों के चालान करते हुए जुर्माना अधिरोपित किया। टीम ने वाहनों से जाति लिखे स्टीकर हटवाने के साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। पुलिस की कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा नजर आया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इस दौरान नौ वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– दीनदयाल जयंती पर हरियाणा में ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का शुभारंभ, गीता शर्मा ने सरकार का जताया आभार