चंडीगढ़ (एजेंसी)। लाइफलाइन ट्रस्ट की ओर से स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई), चंडीगढ़ को तीन नयी एंबुलेंस दान में दी हैं, जिससे यहां एंबुलेंस की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। इन एंबुलेंस के आ जाने से मरीजों की किफायदी दरों पर मदद की जा सकेगी। पीजीआई, चंडीगढ़ में इलाज करवाने पूरे उत्तर भारत से मरीज पहुंचते हैं। इलाज के बाद उन्हें घर वापस ले जाने में बड़ी परेशानी होती है। ऐसे में लाइफलाइन ट्रस्ट पिछले 25 वर्षों से लगातार मरीजों को एंबुलेंस की सेवा दे रहा है। लाइफलाइन की ओर से अब तीन नयी एंबुलेंस डोनेट की गयी हैं। इनको मिलाकर ट्रस्ट के पास पीजीआई में कुल 10 एंबुलेंस हो चुकी हैं, जो बेहद किफायती दामों पर मरीजों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती हैं। इन एंबुलेंस ने नेपाल तक मरीज पहुंचाने का काम भी किया है। लाइफलाइन के अध्यक्ष टी. एन. सिंगला ने बताया कि यह पूरी तरह सेवा भाव से किया जा रहा कार्य है, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को राहत मिल सके।