
Honda Motorcycle & Scooter India: अनु सैनी, सच कहूं। Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) ने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने नए GST 2.0 स्लैब लागू कर दिए हैं, जिसके बाद टू-व्हीलर्स की कीमतों में भारी कटौती हुई है। पहले टू-व्हीलर्स पर 28% GST और 1% सेस वसूला जाता था। लेकिन अब 22 सितंबर 2025 से 350cc तक इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर केवल 18% GST देना होगा और सेस पूरी तरह हटा दिया गया है।
Activa और Shine होंगे 18,887 रुपये तक सस्ते | Honda Motorcycle & Scooter India
नए टैक्स सिस्टम का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल Activa स्कूटर और Shine मोटरसाइकिल पर अब हजारों रुपये की बचत होगी। कंपनी ने दावा किया है कि कुछ मॉडल्स पर कीमतें 18,887 रुपये तक कम हो जाएंगी।
Asia Cup 2025: इस तारीख को फिर होगा भारत-पाकिस्तान का मैच! भारतीय कप्तान का आया बड़ा बयान
छोटी और हाइब्रिड कारों पर भी राहत
GST 2.0 स्लैब का असर सिर्फ टू-व्हीलर्स पर ही नहीं बल्कि छोटी और हाइब्रिड कारों पर भी पड़ा है। अब 1200cc तक इंजन वाली और 4 मीटर से कम लंबाई की पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड, CNG और LPG कारों पर केवल 18% GST ही देना होगा। यही नियम 1500cc तक इंजन वाली डीजल और डीजल-हाइब्रिड कारों पर भी लागू होगा। इससे छोटे कार सेगमेंट के खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी।
लग्जरी कारों पर 40% GST
सरकार ने लग्जरी और मिड-साइज कारों को लग्जरी कैटेगरी में शामिल कर 40% GST स्लैब में डाल दिया है। इसमें 1200cc से ज्यादा इंजन वाली पेट्रोल कारें, 1500cc से ज्यादा इंजन वाली डीजल कारें, SUVs, MUVs, MPVs और 170mm से ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाले वाहन शामिल हैं। पहले इन गाड़ियों पर 28% GST और 22% सेस यानी कुल 50% टैक्स लगता था। अब सेस हटा दिया गया है और कुल टैक्स 40% कर दिया गया है। यानी लग्जरी कारों पर भी ग्राहकों को 10% का फायदा होगा।
ग्राहकों के लिए डबल फायदा
नए GST स्लैब ने ग्राहकों को डबल फायदा दिया है। एक तरफ Honda जैसे ब्रांड्स के स्कूटर और बाइक्स हजारों रुपये तक सस्ते हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर छोटी और हाइब्रिड कारों पर टैक्स कम हुआ है। लग्जरी गाड़ियों पर भले ही टैक्स 40% है, लेकिन पहले के मुकाबले यहां भी 10% की बचत मिल रही है।