छिंदवाड़ा कफ सिरप केस: दवा बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

Ranganathan Arrested: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत से जुड़े कफ सिरप प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रों के अनुसार, बच्चों की मृत्यु के बाद रंगनाथन फरार हो गया था। मध्य प्रदेश पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। चेन्नई पुलिस की सहायता से की गई संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार सुबह उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए सुंगुवरछत्रम ले जाया गया है। Chhindwara News

ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा जिले में निर्मित ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप पीने से अब तक 20 मासूमों की जान चली गई थी। जांच में पाया गया कि सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक रासायनिक तत्व की मात्रा मानक सीमा से अधिक थी, जिसके कारण बच्चों के गुर्दे प्रभावित हुए और उनकी मृत्यु हो गई।

श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक

राज्य सरकार ने इस गंभीर लापरवाही के बाद श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी के सभी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी हिरासत में लिया गया है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। Chhindwara News

घटना में मृतकों में छिंदवाड़ा के 18 और बैतूल जिले के 2 बच्चे शामिल हैं। इस दुखद घटना के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अब डॉ. सुशील कुमार दुबे को नए सीएमएचओ का कार्यभार सौंपा गया है।

राज्य पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बच्चों की मौत के जिम्मेदार सभी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। Chhindwara News