सीएम योगी आदित्यनाथ ने बडौत मे किया जनपद के लिए 350 करोड़ की कार्य योजनाओं का शिलान्यास

UP News
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बडौत मे किया जनपद के लिए 350 करोड़ की कार्य योजनाओं का शिलान्यास

प्रदेश में बहन-बेटियों, किसानों और व्यापारियों का उत्पीड़न करने वालों को चुकानी होगी ब्याज सहित कीमत-योगी

  • जनता वैदिक डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा | UP News
  • डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के साथ- योगी

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। प्रदेश (Uttar Pradesh) में किसी बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा। किसान की संपत्ति और व्यापरियों का उत्पीड़न करने वाले को ब्याज सहित कीमत चुकानी पड़ेगी। उपयुक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बडौत नगर के जनता वैदिक कॉलेज में जनसभा के दौरान कही। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज मे पहुँचे। जहाँ उन्होंने तीन सो पचास करोड़ की कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के छात्र छात्राओं को टेबलेट स्मार्ट फोन व प्रमाण पत्र भी वितरण किए। UP News

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिल के विस्तारिकरण, बहन बेटियों के जीवन से खिलवाड़ और प्रदेश मे बढ़ रहे माफियाओ के खात्मे को लेकर कहा बताया कि बेटियों की सुरक्षा के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। किसान की संपत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा, व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर पायेगा, जो करेगा उसे उसकी कीमत ब्याज सहित चुकानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रमाला शुगर मिल चौधरी चरण सिंह की विरासत थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार आई तो हमने उसका विस्तारीकरण कर चौधरी चरणसिंह को वास्तव में असली श्रद्धांजलि दी।

बागपत में देखा कि यहां पर क्या शानदार गन्ना पैदा होता है और यह किसानों की मेहनत को दर्शाता है। याद रखना जब हम 2017 में आए थे तो 2010 से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ था। लेकिन आज हर साल गन्ने का भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में अन्य जगहों की चीनी मिल बंद हो गई, लेकिन हमने सभी चीनी मिलों को चलने दिया। मैं सभी को आश्वस्त करता हूं कि बकाया गन्ने का हर हाल में भुगतान होगा। अन्यथा चीनी मिल मालिकों की आरसी काटने की तैयारी कर ली गई है। UP News

उनकी सारी चीनी जब्त करके, चीनी मिल बेचकर किसानों का गन्ना भुगतान हर हाल में करेंगे। किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा चीनी मिल के विस्तारीकरण की कार्ययोजना अभी तैयार हो चुकी है। आने वाले दिनों में बागपत में जमीन के दाम आसमान छूते हुए दिखाई देंगे। लोगों को उनके घरों पर ही रोजगार देंगे।सरकार ने निर्णय लिया कि पहले सड़क बनाएंगे क्योंकि इसी से विकास की धुरी टिकी हुई है।

UP News

मुख्यमंत्री ने कहा कि बागपत का नौजवान ऊर्जावान है। हमने बेटियों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह सब सहायक भूमिका निभाएंगे। हमारे नौजवानों को कोचिंग के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से सभी सुविधाएं टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से दी जा रही है। जनसभा में उन्होंने बड़ौत जनता वैदिक डिग्री कालेज को जल्द से जल्द विश्वविद्यालय बनाये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां आपके पूर्वजों ने कॉलेज बनाया और कॉलेज के माध्यम से यहां के नौजवान पढ़-लिखकर विकास कार्य रहे हैं।

यदि कॉलेज की जमीन के सभी मानक व अन्य सभी मानक पूरे हैं तो हमें प्रस्ताव भेजें, सरकार जनता वैदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाएगी। यह विश्वविद्यालय बनेगा तो यहां नए विषय भी शामिल होंगे। नौजवानों को और कहीं नहीं जाना पड़ेगा। विवि बनने से यहां पुराने विषय तो पहले की तरह ही रहेंगे, लेकिन नए विषय, नए शोध, नई सुविधाएं भी मिलेगी। जनता वैदिक कॉलेज यदि सभी मानक पूरे करता है तो प्रदेश सरकार स्वयं पैसा लगाकर इस विश्वविद्यालय बनाकर समर्पित करेगा।उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में सभी कमिश्नरी पर विश्वविद्यालय नहीं था, लेकिन आज सभी कमिश्नरी में एक-एक विश्वविद्यालय है। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज की राह पर प्रदेश चल रहा है। इसका उदाहरण बागपत में भी सभी देख सकते हैं।

मंच पर ये रहे मौजूद | UP News

सतेन्द्र सिसौदिया मा० क्षेत्रीय अध्यक्ष, पश्चिम क्षेत्र, वेदपाल उपाध्याय जिलाध्यक्ष बागपत, डॉ० सत्यपाल सिंह सांसद, डॉ० अशोक नागर जिला प्रभारी, जसवन्त सैनी प्रभारी मंत्री बागपत, के0पी0 मलिक राज्य मंत्री उ०प्र० सरकार, डॉ0 विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री, योगेश धामा विधायक बागपत, श्रीमति मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, दिनेश गोयल, सदस्य विधान परिषद उ०प्र०, श्रीचन्द शर्मा सदस्य विधान परिषद, उ०प्र०, धर्मेन्द्र भारद्वाज, सदस्य विधान परिषद उ०प्र०, सुखविन्द्र सोम क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा, नीलम धामा चेयरमैन न०पा० खेकडा, सहेन्द्र सिंह पूर्व विधायक छपरौली, चौधरी साहब सिंह पूर्व विधायक बडौत, लोकेश दीक्षित पूर्व विधायक बडौत, सतेन्द्र सोलंकी पूर्व विधायक, अनिता तोमर ब्लॉक प्रमुख बडौत, रश्मि धामा ब्लॉक प्रमुख खेकड़ा, अजय तोमर विधायक छपरौली।

यह भी पढ़ें:– ड्रग विभाग टीम ने गांव कुंडल में मेडिकल किया सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here