खाद के लिए हाय तौबा, किसान परेशान

Fertilizers
खाद के लिए हाय तौबा, किसान परेशान

मॉनिटरिंग के लिए खंड कृषि अधिकारियों की लगाई डयूटियां | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। किसानों को खेती करने के लिए कभी मौसम (Season) पर निर्भर रहना पड़ता है तो कभी सरकार सरकार पर। कभी-कभी ऐसा होता है कि किस को ने तो कुदरत की तरफ से कोई राहत मिल पाती और नहीं सरकार की तरफ से। वर्तमान समय में ऐसा ही हो रहा है। इस बार हरियाणा प्रदेश में मौसम की मार झेल रहे किसानों के ऊपर अब सरकारी मार पड़ रही है। किसानों को खाद लेने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। Hisar News

उसके बावजूद भी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही। लेकिन सोचने की बात यह है कि जो खाद सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध नहीं होती, वह ब्लैक मार्केट में उपलब्ध है। इसके लिए किसान लगातार आंदोलन करके मांग उठा रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में रबी फसलों विशेषकर सरसों और गेहूं की बिजाई चल रही है। बिजाई के वक्त किसानों को खाद की सबसे अधिक जरूरत पड़ती है और जब जरूरत के समय ही खाद न मिले तो बाद में किसान इस खाद का करेंगे क्या?

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में खाद की मांग बढऩे के कारण खाद वितरण कार्य को उचित तरीके से करवाने तथा खाद की मॉनिटरिंग करवाने के लिए खंड कृषि अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई है। यह जानकारी देते हुए कृषि उप-निदेशक गजराज सिंह नैन ने बताया कि किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसलिए खंड कृषि अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। बरवाला के खंड कृषि अधिकारी श्याम बिहारी (मोबाईल नंबर-8950740400), उकलाना के एटीएम बलराज (मोबाईल नंबर-9416118227), आदमपुर के खंड कृषि अधिकारी बलवान सिंह

(मोबाईल नंबर-9466368531), हिसार-प्रथम के खंड कृषि अधिकारी महिपाल सिंह (मोबाईल नंबर-9416244961) तथा कृषि विकास अधिकारी रूबी गर्ग (मोबाईल नंबर-7988916157), हिसार-द्वितीय के खंड कृषि अधिकारी राजेंद्र सिंह (मोबाईल नंबर-9466061927), अग्रोहा के खंड कृषि अधिकारी रमेश कुमार (मोबाईल नंबर-9813442182), नारनौंद के खंड कृषि अधिकारी पवन कुमार (मोबाईल नंबर-9466638549) तथा बास के खंड कृषि अधिकारी सुशील कुमार (मोबाईल नंबर-7015857589) के नंबर जारी किए गए हैं। सभी किसान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने खंड कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। Hisar News

यह भी पढ़ें:– कोर्ट ने विधायक अशरफ अली के समर्थकों पर लगाया जुर्माना