अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी को निलंबित किया
SSP of Amritsar (Rural) suspended: चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह के विरुद्ध कठोर कदम उठाते हुए उन्हें उनके पद से निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार का कहना है कि क्षेत्र में सक्रिय गिरोहों और संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण न रखने के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हो गई। Punjab News
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है और जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही पाई जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कानून व्यवस्था में सुधार के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसलिए अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी को शिथिल रवैये के चलते निलंबित किया गया है।
गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी मनिंदर सिंह 2019 बैच से संबद्ध हैं। अमृतसर ग्रामीण में जिम्मेदारी संभालने से पूर्व वे अमृतसर शहरी पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। इसके अतिरिक्त, वह तरनतारन जिले में पुलिस अधीक्षक तथा बाद में पंजाब के राज्यपाल के सहायक पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भी नियुक्त रह चुके हैं। Punjab News















