Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में उड़ाई पतंग

Bhajan Lal Sharma
Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में उड़ाई पतंग

Makar Sankranti 2026: जयपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जयपुर स्थित जलमहल की पाल पर पतंग उड़ाकर राज्य स्तरीय ‘पतंग उत्सव’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सूर्यदेव के उत्तरायण होने का यह पुण्यकाल सभी के जीवन में नवचेतना, आरोग्य और समृद्धि लेकर आए। Bhajan Lal Sharma

पतंग उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर आधारित विशेष पतंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोक कलाकारों से संवाद किया और राजस्थान की लोककला एवं सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में उनके योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की। मुख्यमंत्री ने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोक संस्कृति ही किसी भी समाज की आत्मा होती है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व राजस्थान की सांस्कृतिक चेतना, परंपराओं और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। ‘पतंग उत्सव’ जैसे आयोजन न केवल लोक संस्कृति को सशक्त करते हैं, बल्कि रचनात्मकता, सामाजिक जागरूकता और पर्यटन विकास को भी नई दिशा देते हैं। Bhajan Lal Sharma

आकाश में लहराती रंग-बिरंगी पतंगें हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं की जीवंत अभिव्यक्ति

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा संदेश में लिखा कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जलमहल की पाल पर आयोजित पतंग उत्सव का शुभारंभ कर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि आकाश में लहराती रंग-बिरंगी पतंगें हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं की जीवंत अभिव्यक्ति हैं, जो पीढ़ियों को एक सूत्र में बांधती हैं।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य संदेश में बताया कि मुख्यमंत्री निवास पर भी यह पर्व पारंपरिक उल्लास और आनंद के साथ मनाया गया, जहां पतंगों से सजा आकाश उत्सव की उमंग का साक्षी बना। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष पतंग उत्सव का आयोजन प्रदेश के सभी सात संभागीय मुख्यालयों के साथ-साथ जैसलमेर और माउंट आबू में भी किया जा रहा है।

जलमहल की पाल पर रंगीन पतंगों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देश-विदेश से आए पर्यटकों की मौजूदगी ने उत्सव को और भी जीवंत बना दिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधायक बालमुकुंदाचार्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव (पर्यटन) प्रवीण गुप्ता, पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाद, वरिष्ठ अधिकारीगण, विदेशी-देशी पर्यटक तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। Bhajan Lal Sharma