Uttarakhand: अचानक कार्बेट नेशनल पार्क पहुंच मुख्यमंत्री धामी ने जंगल सफारी में लिया वन्यजीवन का अनुभव

Uttarakhand News
Uttarakhand: अचानक कार्बेट नेशनल पार्क पहुंच मुख्यमंत्री धामी ने जंगल सफारी में लिया वन्यजीवन का अनुभव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami)रविवार को नैनीताल जनपद स्थित प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) पहुँचे। वहाँ उन्होंने जंगल सफारी के माध्यम से वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य की रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के कारण राज्य में जंगल सफारी पर्यटन को एक नई पहचान प्राप्त हुई है। Uttarakhand News

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्थान केवल प्राकृतिक दृश्यावलियों को देखने का ही नहीं, बल्कि जैव विविधता और पर्यावरणीय धरोहर से जुड़ने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि अब देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है, जिससे उत्तराखंड की पर्यटन-आधारित अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पर्यटन क्षेत्र के विस्तार से प्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। इससे जनजीवन में भी आर्थिक मजबूती आई है।

इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1,000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने इस पहल को मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की और जंगल तथा वन्यजीव संरक्षण में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने विभाग की सेवाभावना और समर्पण को राज्य की हरित धरोहर के संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

मुख्यमंत्री ने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आज कार्बेट नेशनल पार्क (रामनगर, नैनीताल) में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक देखने को मिली। जैव विविधता के बीच यह अनुभव प्रकृति की अमूल्य विरासत से जुड़ने का अवसर बना। राज्य सरकार के प्रयासों से जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिली है, जिससे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और स्थानीय जनता दोनों को लाभ हुआ है।” Uttarakhand News

Mandi Cloudburst: मंडी में बादल फटने से भारी तबाही, मचा कोहराम!