Pushkar Singh Dhami making tea: भराड़ीसैंण। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर जनता के बीच जाकर सीधे संवाद करते नजर आते हैं। इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को देखा गया, जब मुख्यमंत्री धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) की एक चाय की दुकान पर खुद चाय बनाई और उपस्थित लोगों को पिलाई। मुख्यमंत्री धामी उस दिन मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में उन्हें चंद्र सिंह नेगी की चाय की दुकान दिखी, जिसे देखकर वे रुक गए। तस्वीरों में उन्हें चाय बनाते और स्थानीय लोगों से मिलते हुए देखा गया। Pushkar Singh Dhami News
उत्तराखंड सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मुख्यमंत्री ने मॉर्निंग वॉक के दौरान चाय बनाकर लोगों को परोसी। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी एक्स पर लिखा कि उन्होंने स्थानीय जनता से उनकी कुशलक्षेम जाना और सरकार की योजनाओं के फीडबैक लिए।
धामी ने आगे कहा कि विधानसभा सत्र के समापन के बाद गैरसैंण में कुछ समय बिताकर स्थानीय जीवन से जुड़ना उनके लिए विशेष अनुभव है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी नहीं, बल्कि संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी है। यहाँ की मनमोहक वादियाँ, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है।
गौरतलब है कि गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। बुधवार को विधानसभा ने महत्वपूर्ण बिल “उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक-2025” पास किया। इस विधेयक के लागू होने के बाद मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम और गैर-सरकारी अरबी व फारसी मदरसों के मान्यता नियम 1 जुलाई 2026 से समाप्त हो जाएंगे। इसके तहत सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों के शैक्षिक संस्थानों को भी पारदर्शी मान्यता प्राप्त होगी। Pushkar Singh Dhami News
Rekha Gupta security: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को मिलेगा जेड श्रेणी का सीआरपीएफ सिक्योरिटी कवर