Chief Minister Stalin hospitalized: चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम.के. स्टालिन को सोमवार प्रातः स्वास्थ्य संबंधी हल्की अस्वस्थता के कारण चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मुख्यमंत्री की स्थिति स्थिर है और वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं। MK Stalin health Update
अपोलो अस्पताल के चिकित्सा सेवा निदेशक डॉ. अनिल बी.जी. ने जानकारी दी कि श्री स्टालिन को सुबह टहलते समय हल्का चक्कर आया था, जिसके बाद उन्हें त्वरित रूप से ग्रेम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने उनकी सेहत को लेकर आश्वस्त किया है और फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है।
विशेष निगरानी में हैं मुख्यमंत्री | MK Stalin health Update
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यह एक सामान्य चिकित्सीय स्थिति है, परंतु मुख्यमंत्री होने के कारण अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। उनके स्वास्थ्य की पूर्ण जांच के लिए आवश्यक परीक्षण किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर आगे की चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यदि सभी रिपोर्ट सामान्य आती हैं, तो उन्हें शीघ्र अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को कुछ दिन पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी है और उनकी आगामी यात्राओं व सार्वजनिक कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से स्थगित करने का सुझाव भी दिया गया है।
इस स्वास्थ्य घटना से पूर्व मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोमवार सुबह डीएमके मुख्यालय ‘अरिवलायम’ का दौरा किया था। इसके अतिरिक्त, 10 जुलाई को उन्होंने तिरुवरूर जिले में एक दो दिवसीय जनसंपर्क अभियान के तहत सन्नाथी स्ट्रीट क्षेत्र में घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद किया था। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को डीएमके की सदस्यता के लिए प्रेरित किया। इस अभियान में तिरुवरूर के विधायक पूंडी के. कलाइवानन, उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा और स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी भी उपस्थित थे। स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना की और मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। MK Stalin health Update