Uttarakhand Transport: देहरादून में मुख्यमंत्री ने यूटीसी वातानुकूलित सेवा शुरू की, दिखाई हरी झंडी

Uttarakhand Transport News
Uttarakhand Transport: देहरादून में मुख्यमंत्री ने यूटीसी वातानुकूलित सेवा शुरू की, दिखाई हरी झंडी

नैनीताल-हल्द्वानी और देहरादून-मसूरी के बीच जाम की समस्या भी होगी कम

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) की 20 नई वातानुकूलित मिनी बसों (टेम्पो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 बसें देहरादून-मसूरी मार्ग और 10 हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर संचालित की जाएंगी। Uttarakhand Transport News

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं की शुरुआत से पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले यात्रियों को अधिक आरामदायक, सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा। साथ ही, इन मार्गों पर लगने वाले यातायात जाम में भी कमी आने की संभावना है। धामी ने यह भी बताया कि यदि यह पहल सफल रहती है तो राज्य में ऐसे और अधिक वाहन शामिल किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं कैंप कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टेम्पो ट्रैवलर में यात्रा कर व्यवस्था का अनुभव भी लिया।

सरकार हर क्षेत्र को सुलभ परिवहन सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर न केवल परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाएंगे, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी नई गति देंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर क्षेत्र को विश्वसनीय, आधुनिक और सुलभ परिवहन सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और वाहन ट्रैकिंग जैसी सेवाओं से यात्री सुविधाएं बेहतर हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार परिवहन निगम को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके परिणामस्वरूप निगम लगातार तीसरे वर्ष मुनाफे में रहा है। आने वाले समय में बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने निगम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर भी सकारात्मक कार्रवाई की है, जैसे महंगाई भत्ते में वृद्धि, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन, और नई भर्तियों के माध्यम से मानव संसाधन का विस्तार। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जनहित से जुड़ी समस्या का समाधान करने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Uttarakhand Transport News

Heavy Rains: मानसून बना आफत! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! स्कूलों में छुट्टी का ऐलान