मुख्यमंत्री 29 को श्रीगंगानगर में व्यापारियों से करेंगे जनसंवाद

Sri Ganganagar News
मुख्यमंत्री 29 को श्रीगंगानगर में व्यापारियों से करेंगे जनसंवाद

श्रीगंगानगर(सच कहूँ न्यूज)। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) 29 सितम्बर को श्रीगंगानगर में राजस्थान मिशन-2030 के तहत उद्यमियों व व्यापारियों से जनसंवाद करेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। Sri Ganganagar News

एडीएम सतर्कता हरीसिंह मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया

जिला कलक्टर ने माननीय मुख्यमंत्री के उद्यमियों और व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम के तहत समस्त अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा आवश्यक कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जायें।उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित श्रीगंगानगर दौरे पर होने वाले कार्यक्रम के लिये एडीएम सतर्कता हरीसिंह मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। Sri Ganganagar News

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बैठक में जिला परिषद सीईओ मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन अरविंद जाखड़, एडीएम सतर्कता हरीसिंह मीणा, श्रीमती शिवा चौधरी, एसडीएम संजय अग्रवाल, शुगर मिल महाप्रबंधक भवानी सिंह पवार, आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना छिम्पा, अनूप श्रीवास्तव, डॉ. मनमोहन गुप्ता, नरेश बारोठिया, डॉ. जी. आर मटोरिया, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, राकेश अरोड़ा, सूबे सिंह रावत, श्रीमती रूचि गोयल सहित अन्य मौजूद रहे। Sri Ganganagar News

यह रहेगा कार्यक्रम | Sri Ganganagar News

जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का श्रीगंगानगर में राजस्थान मिशन-2030 के तहत 29 सितम्बर को जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के तहत दोपहर 12.30 बजे बीडीआईएस ऑडिटोरियम में माननीय मुख्यमंत्री उद्यमियों और व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे तथा मिशन 2030 के संबंध में सुझाव लेंगे। दोपहर बाद 3.30 बजे मुख्यमंत्री यूडी ग्रैंड रिजोर्ट में आयोजित मिशन 2030 टीवी कॉनक्लेव इवेंट में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:– इंजेक्शन लगाने पर हुआ कुछ ऐसा कि अधेड़ ही चल बसा!