हांगझोउ (एजेंसी)। भारत के हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह और सुदीप्ति हजेला की ड्रेसेज टीम ने मंगलवार को एशियाई खेल घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में आज टोंगलू घुड़सवारी केंद्र में घुड़सवारी टीमों ने स्पर्धा की शुरूआत की, जहां सभी चार भारतीय घुड़सवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
अपने घोड़े एट्रो पर सवार अनुष अग्रवाल 71.088 अंक के स्कोर के साथ सबसे आगे रहे। केमक्सप्रो एमराल्ड पर सवार हृदय छेदा 69.941 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि दिव्यकृति सिंह ने 68.176 अंक हासिल किए और घोड़े चिन्स्की के साथ सुदीप्ति हजेला ने 66.706 अंक अपने नाम किए।
भारतीय टीम के कुल स्कोर में सर्वश्रेष्ठ तीन स्कोर अनुष अग्रवाल – 71.088, हृदय छेदा – 69.941, दिव्यकृति सिंह- 68.176 का कुल जोड़ स्कोर 209.205 रहा और उसने स्वर्ण पदक जीता। वहीं चीन की हुआंग झुओकिन (68.176), राव जियायी (69.265) और लैन चाओ (67.441) को संयुक्त जोड़ 204.882 स्कोर रहा और उसे रजत पदक मिला।
हांगकांग, चीन ने चान सामंथा ग्रेस (65.353), हो यूएन यान एनी (68.323) और सिउ जैकलीन विंग यिंग (71.176) का कुल जोड़ स्कोर 204.852 रहा और उसने कांस्य पदक जीता। Asian Games 2023
व्यक्तिगत रैंकिंग के अनुसार, अनुष अग्रवाल और हृदय छेदा सिउ जैकलीन विंग यिंग के बाद दिन के दूसरे और तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। सभी चार भारतीय घुड़सवार बुधवार को व्यक्तिगत ड्रेसेज इंटरमीडिएट 1 चरण में एक्शन में नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि 1982 के बाद 41 सात बाद भारत को घुड़सवारी में स्वर्ण पदक मिला है।
प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर घुड़सवारी टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में मंगलवार को देश के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय घुड़सवारी टीम को बधाई दी है। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है! हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृत सिंह ने टीम के रूप में अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं। उल्लेखनीय है कि भारतीय घुड़सवारी टीम ने आज एशियाई खेलों में शानदान प्रदर्शन करते हुए 209.205 स्कोर के स्वर्ण पदक जीता।
यह भी पढ़ें:– मारपीट कर छीन ले गए केलों से भरी रेहड़ी