कार के चालक को मौके पर ही काबू कर लिया गया
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram Road Accident: अपने पिता के साथ सडक किनारे खड़े आठ साल के बच्चे की कार से कुचले जाने पर मौत हो गई। कार चालक तेज गति से कार चला रहा था। लोगों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके भोंडसी पुलिस थाना में गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार भौंडसी के कृष्णा कुंज के रहने वाले अश्विनी कुमार शुक्रवार की देर शाम को अपने आठ साल के बेटे युहान के साथ क्लीनिक के बाहर खड़े थे। इसी दौरान एक व्यक्ति तेज गति से कार लेकर आया और कार की युहान से टक्कर हो गेई। वह कार से युहान को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। हादसा देखकर लोगों ने कार का पीछा किया। आगे जाकर कार चालक को पकड़ा और उसकी खूब धुनाई की। इसके बाद भौंडसी थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी। कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कार के चालक को भी आर्टेमिस अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। बच्चे की मौत की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण कार चालक नया गांव निवासी सुयांश प्रताप सिंह से मारपीट करने के लिए अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत किया। बच्चे का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। शुक्रवार को बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। Gurugram Road Accident
यह भी पढ़ें:– जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमले का आरोप















