School Holidays: बच्चों की हो गई बल्ले-बल्ले, नवरात्र में यहां हुई पूरे 9 दिनों की छुट्टियां

School Holidays
School Holidays: बच्चों की हो गई बल्ले-बल्ले, नवरात्र में यहां हुई पूरे 9 दिनों की छुट्टियां

School Holidays: अनु सैनी। धनबाद में नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। इसके साथ ही पूरा जिला पूजोत्सव के रंग में रंगने लगा है। स्कूल-कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक ने दुर्गा पूजा को लेकर अवकाश की घोषणा कर दी है।

निजी और सरकारी स्कूलों का शेड्यूल | School Holidays

अधिकतर निजी स्कूलों में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। रविवार को शामिल करने पर छात्रों को कुल नौ दिनों का अवकाश मिलेगा। वहीं, सरकारी स्कूलों में अपेक्षाकृत कम अवकाश दिया गया है। यहां 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक केवल चार दिनों की छुट्टी घोषित हुई है।

आईसीएसई और अन्य स्कूल

आईसीएसई से जुड़े स्कूलों ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छह दिनों की छुट्टी का ऐलान किया है। अधिकांश निजी स्कूल 6 अक्टूबर को दोबारा खुल जाएंगे।

विश्वविद्यालय का अवकाश

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) ने भी पूजा अवकाश घोषित किया है। यहां 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। साथ ही, 22 सितंबर को कलश स्थापना के अवसर पर भी अवकाश रहेगा।
प्रमुख स्कूलों में अवकाश की स्थिति
दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर : 27 सितंबर – 5 अक्टूबर
डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई : 27 सितंबर – 2 अक्टूबर
कार्मेल स्कूल धनबाद : 27 सितंबर – 2 अक्टूबर
धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम व हीरक ब्रांच) : 28 सितंबर – 5 अक्टूबर
द्वारिक मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी बिशुनपुर : 28 सितंबर – 5 अक्टूबर
केंद्रीय विद्यालय-एक विनोद नगर : 27 सितंबर – 6 अक्टूबर
सरकारी स्कूल : 28 सितंबर – 2 अक्टूबर
बड्स गार्डन स्कूल राजगंज : 28 सितंबर – 5 अक्टूबर
क्रेडो वर्ल्ड स्कूल : 28 सितंबर – 5 अक्टूबर
सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा : 27 सितंबर – 5 अक्टूबर
गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़ : 27 सितंबर – 2 अक्टूबर
किड्स गार्डन स्कूल झरिया : 28 सितंबर – 5 अक्टूबर
मोंटफोर्ट एकेडमी आमाघाटा : 27 सितंबर – 5 अक्टूबर
श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम सरायढेला : 27 सितंबर – 5 अक्टूबर
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : 28 सितंबर – 5 अक्टूबर
डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर : 27 सितंबर – 5 अक्टूबर
BBMKU : 28 सितंबर – 3 अक्टूबर