गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह को लेकर बच्चे उत्साहित

Republic-Day

 राजीव गांधी स्टेडियम में कर रहे पूर्वाभ्यास

हनुमानगढ़। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। कोरोना काल से उभरने के बाद इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में बच्चे भी हिस्सा लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इस कारण बच्चों के साथ उनके स्टाफ में उत्साह का माहौल है। जिला स्तरीय समारोह के दौरान दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पीटी, परेड का पूर्वाभ्यास राजीव गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। शनिवार को छठे दिन भी छात्र-छात्राओं ने स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया। छात्र-छात्राएं तन्मय से मेहनत करते नजर आए। वे ड्रम बिट्स पर अभ्यास कर रहे हैं।

गुरप्रीत सिंह, हजारी राम, महेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश जोशी, निशा त्यागी, कृष्ण चन्द्र प्रजापत, प्रभु दयाल, लक्ष्मी नारायण, जसपाल सिंह सहित अन्य शारीरिक शिक्षक अभ्यास करवा रहे हैं। पीटीआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस बार 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ स्टाफ में भारी उत्साह है। क्योंकि कोरोना काल के बाद पहली बार छात्र-छात्राओं की ओर से जिला स्तरीय समारोह में प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पिछले छह दिनों से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी चल रही है।

रोजाना अलग-अलग विद्यालयों का स्टाफ अपने स्कूल के बच्चों को लेकर राजीव गांधी स्टेडियम में पहुंच रहा है और पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। पीटी में भी इस बार काफी संख्या में बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से समय पर सूचित करने के कारण बच्चों को पूर्वाभ्यास करने के लिए अधिक समय मिल गया है। जितना अधिक समय मिलेगा, उतना ही अच्छा अभ्यास बच्चे कर पाएंगे। अब मौसम में भी तब्दीली है और अच्छी धूप खिल रही है। कड़ाके की सर्दी भी कम हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।