
School Holiday: देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जनपदों में गुरुवार को तेज बारिश होने की संभावना है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा टालें और सतर्क रहें। साथ ही नदी और नालों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। Uttarakhand Weather Alert
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ गरज और तेज बारिश होने की संभावना है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट है।
विभाग ने यह भी बताया कि इन जिलों में अगले कुछ घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस चेतावनी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सात जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र आज बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने पहले जानकारी दी थी कि 13 से 16 अगस्त 2025 के बीच उत्तराखंड में सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी। अनुमान है कि इस दौरान मॉनसून ट्रफ का पश्चिमी हिस्सा सामान्य से उत्तर की ओर और पूर्वी छोर दक्षिण की ओर खिसकते हुए उत्तर व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजरेगा। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से पूरे प्रदेश में 13 से 16 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जिसमें 14 अगस्त की शाम तक वर्षा अधिक तीव्र रहने का अनुमान है। Uttarakhand Weather Alert
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर हुआ पानी पानी! आईएमडी ने जारी की आगे के लिए चेतावनी!