सीआईए नरवाना ने पकड़ा अनाज चोर गिरोह, मास्टरमाइंड समेत चार दबोचे, पांच वारदातों का खुलासा

Narwana News
Narwana News: सीआईए नरवाना की टीम द्वारा काबू किए गए चोर गिरोह।

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: अनाज के गोदामों से गेहूं की बड़े पैमाने पर हो रही चोरी का आखिरकार पदार्फाश हो गया है। जिला पुलिस की सीआईए नरवाना टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार शातिर चोरों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की पांच बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह भा.पु.से. के मार्गदर्शन और डीएसपी नरवाना कमलदीप राणा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ डीसी, अनमोल बाजीगर बस्ती जाखल, हरमेश और गोरा राम जिला मानसा, पंजाब के रुप में हुई है। सीआईए इंचार्ज उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को हिसार रोड स्थित टोल प्लाजा के पास गोदाम से 60 गेहूं के बैग चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पिकअप गाड़ी में सवार होकर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। रात को टोहाना रोड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने गाड़ी समेत सभी को काबू कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। Narwana News

यह भी पढ़ें:– तीन दिन बाद भी यमुना में डूबे युवक का सुराग नही, तलाश जारी