सीआईएसएफ जवानों ने मेट्रो यात्री की जान बचाई

New Delhi News

नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर अचानक बेहोश हुए यात्री की जवानों ने की मदद

नई दिल्ली (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। दिल्ली स्थित नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station) पर सिक्योरिटी पॉइंट पर अचानक बेहोश होकर गिरे व्यक्ति (यात्री) की सीआईएसएफ के जवानों तत्काल मदद कर जान बचाई। यह घटना चार नवम्बर को करीब 12 :20 हुई। यह जानकारी सीआईएसएफ के पीआरओ अपूर्व पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि बाद में बेहोश हुए 58 वर्षीय यात्री की पहचान अनिल कुमार निवासी नांगलोई के रूप में हुई। बताया कि दिल्ली नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर सिक्योरिटी प्वाइंट के पास अचानक अनिल कुमार बेहोश होकर गिर पड़े। New Delhi News

इस दौरान वहां सीआईएसएफ के कांस्टेबल उत्तम कुमार ड्यूटी पर थे। उन्होंने तत्काल बिना समय गंवाए कार्रवाई की और स्टेशन से जीवन रक्षक कार्डियोपल्मोनरी का प्रबंध किया। और यात्री की मदद करके उसका जीवन बचाया गया। हल्की राहत मिलने पर यात्री अनिल कुमार के परिवार से संपर्क किया गया। और उनके साथ उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीआईएसएफ कर्मियों के इस कार्य की मौके पर मौजूद यात्रियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। जवानों ने बिना समय गंवाए सक्रिय और त्वरित कार्रवाई कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक बहुमूल्य जीवन बचाने में कामयाबी पाई। New Delhi News

यह भी पढ़ें:– जोनल चैंपियन बना एकेजीईसी गाजियाबाद