गुरुग्राम में फिर से गौ तस्करों का आतंक, 4 किमी तक होती रही भिड़ंत

Gurugram News
गुरुग्राम में फिर से गौ तस्करों का आतंक, 4 किमी तक होती रही भिड़ंत

तस्करों ने चलती गाड़ी से गौवंश को बीच सडक़ फेंका

  • अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर हो गये फरार | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। गुरुग्राम (Gurugram) में एक बार फिर से गौ तस्करों का आतंक दिखाई दिया। तस्करी के लिए ले जायी जा रहे गोवंश को बचाने के लिए जब गौ रक्षक बजरंग दल के सदस्य तस्करों के पीछे लगे तो उन्होंने गौ रक्षकों पर हमला कर दिया। जब कुछ नहीं हो सका तो वे गाड़ी से गोवंश को सडक़ पर फेंकने लगे। इस दौरान कई गौवंश घायल हो गये। तस्कर भी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। Gurugram News

जानकारी के अनुसार जिला के गांव गढ़ी मुरली व अभयपुर के बीच गौ तस्कर गाड़ी में गोवंश को भरकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गौ रक्षक उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। गौ तस्करों की गाड़ी का गौ रक्षकों ने पीछा किया। जब वे नजदीक पहुंचे तो तस्करों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। करीब 4 किलोमीटर तक यह हिंसा चलती रही। गौ तस्करों ने रास्ता रोकने के लिए गोवंश को भी गाड़ी से बीच सडक़ पर गिराना शुरू कर दिया। इस दौरान कई गोवंश घायल हो गये। Gurugram News

जब गौ तस्करों को अंदेशा हुआ कि अब वे फंस गए हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी को छोड़ दिया और खेतों के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।गौ तस्करी की सूचना गौ रक्षकों ने पुलिस कंट्रोल में भी दी। पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, पर त्वरित कोई कार्रवाई नहीं की। करीब दो घंटे तक भोंडसी था व सोहना सदर थाना पुलिस में सीमा विवाद पर बात होती रही। इस विवाद में दो घंटे गौ रक्षक भी पुलिस कार्रवाई का इंतजार करते रहे। करीब दो घंटे बाद सोहना सदर थाना पुलिस ने इसमें कार्रवाई शुरू की। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– औरंगाबाद में जम कर जलाई जा रही है पराली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here