कालेज संचालक पर गंभीर धाराएंं नहीं लगाने से रोष, छात्राओं और प्रशासन के बीच हुई बैठक बेनतीजा
नारनौंद (सच कहूँ/मुकेश)। Narnaund News: नारनौंद स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को और गंभीर हो गया। बीते शुक्रवार से धरने पर बैठी नर्सिंग छात्राओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। छात्राओं ने पुलिस पर धक्का-मुक्की और मारपीट के आरोप लगाए, जबकि पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज संचालक के खिलाफ दर्ज केस में गंभीर धाराएं नहीं लगाई गईं, जिससे मामले की गंभीरता कम हो रही है। छात्राओं ने कहा कि पुलिस द्वारा धरना स्थल से हटाने के प्रयास के दौरान अफरातफरी मच गई और कई छात्राएं डर के कारण सड़क तक भागने को मजबूर हुईं।
हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज संचालक, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ नारनौंद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा दो महिला कांस्टेबलों से धक्का-मुक्की की गई, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हुई है। इस मामले में सरकार और हरियाणा राज्य महिला आयोग की जांच रिपोर्ट में विरोधाभास सामने आया है। महिला आयोग की रिपोर्ट में छात्राओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोपों को सही बताया गया है, जबकि मुख्यमंत्री के आदेश पर गठित सरकारी कमेटी की रिपोर्ट में ऐसे आरोपों के कोई ठोस सबूत नहीं मिलने की बात कही गई है। Narnaund News
प्रशासन और छात्राओं के बीच हुई बैठक भी बेनतीजा रही। छात्राएं माइग्रेशन की मांग पर अड़ी हैं। प्रशासन ने कॉलेज को नारनौंद एसडीएम के अधीन रखने का आश्वासन दिया है। सरकार अब मामले के समाधान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें:– किसानों का शोषण करने वाली कंपनियों का इलाज करेंगे: राकेश टिकैत















