फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही सेवादारों ने आग पर काबू पा लिया (Green S Welfare Force Wing)
लुधियाना(वनरिन्द्र मणकू)। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग लुधियाना के जिम्मेदार सोनू इन्सां ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार की रात को लुधियाना के 33 फुटा रोड पर स्थित कपड़ों की दुकान ‘न्यू फैशन-न्यू लुक’ में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण भयानक आग लग गई। (Green S Welfare Force Wing) जब इस की खबर डेरा श्रद्धालुओं को को मिली तो वह आधी रात को बारिश की परवाह न करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत आग पर काबू पाना शुरू किया।
- फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही सेवादारों ने आग पर काबू पा लिया।
- जब आसपास के लोगों को पता चला कि दुकान में आग लग गई है
- वह भी घटनास्थल पर पहुँच गए ।
- आग पर काबू पाने में डेरा श्रद्धालुओं का साथ दिया।
जब लोगों को पता लगा कि यह शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार हैं तो लोगों ने पूजनीय गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों की प्रशंसा की। दुकान मालिक सविन्द्र कुमार ने भी पूज्य गुरू जी का धन्यवाद किया और कहा यदि डेरा श्रद्धालु समय पर नहीं पहुंचते तो मार्केट में अन्य बहुत दुकानों का नुक्सान हो जाना था। इस सेवा में मुख्य तौर पर प्रेमी सोनू इन्सां, गौतम इन्सां, सुखपाल इन्सां, प्रिस इन्सां, सौरव इन्सां, गौरव इन्सां, विशाल इन्सां व परमिन्दर सिंह मान उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















