सीएम मान ने 75 आम आदमी क्लीनिक लोगों को किए समर्पित

सीएम ने बड़ी चुनावी गारंटी की पूरी, स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाया क्रांतिकारी कदम

 कहा, आगे भी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह)  लोगों को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त मुहैया करवाने के लिए एक और चुनावी गारंटी को पूरा करते  हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को चांद सिनेमा के नजदीक आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किया। सीएम ने यह क्लीनिक लोगों को समर्पित करते हुए कहा, ‘इस एतिहासिक दिवस पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए यह क्लीनिक पंजाबवासियों को समर्पित किए हैं।’ सीएम ने कहा कि यह क्लीनिक राज्य में हर तरफ खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए बड़े गांवों में ऐसे दो-दो क्लीनिक खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले पड़ाव में अभी 75 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए हैं।

यह क्लीनिक राज्य भर के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में मुहैयार करवाएंगे। सीएम ने कहा कि हर आम आदमी क्लीनिक में मरीजों के ईलाज और बीमारियों का पता लगाने के लिए एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और अन्य स्टाफ सहित 4-5 व्यक्ति होंगे। सीएम ने बताया कि इन आम आदमी क्लीनिकों में तकरीबन 100 क्लीनिकल टैस्टों के साथ 41 पैकेज लोगों को मुफ्त दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन क्लीनिकों के स्थापित होने से उनकी सरकार ने अपनी एक और बड़ी चुनावी गारंटी पूरी कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 90 फीसदी मरीजों को इन क्लीनिकों से इलाज की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे अस्पतालों में बोझ घटेगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को ही अस्पतालों में रैफर किया जाएगा। सीएम ने कहा कि लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कर यह क्रांतिकारी कदम राज्य में सेहत संभाल ढांचे को पूरी तरह सुधार देगा। भगवंत मान ने कहा कि इन क्लीनिकों में मरीजों के लिए आॅनलाईन अपांईटमैंट की सुविधा भी मुहैया होगी। सीएम ने कहा कि यह क्लीनिक लोगों को दवाईयों और बीमारियों के टैस्टों की सुविधा मुफ्त में मुहैया करवाएंगे। भगवंत मान ने बताया कि 2140 उच्च शिक्षा प्राप्त डॉक्टरों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया है। इस मौके मदन लाल बग्गा, दलजीत सिंह ग्रेवाल, जीवन सिंह संगोवाल, कुलवंत सिंह सिद्धू, हरदीप सिंह, मनविन्दर सिंह, (सभी विधायक), अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) ए वेनूं प्रसाद, डिप्टी कमिशनर सुरभी मलिक, कमिशनर ऑफ पुलिस डॉ. कौसतुभ शर्मा उपस्थित थे।

सीएम ने दोहराया कि स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र राज्य सरकार की प्रमुख तरजीह है। उन्होंने बताया कि राज्य भर के सरकारी सिविल अस्पतालों में भी आगामी दिनों में सुधार किया जाएगा ताकि वहां लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।