गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर सीएम मान ने संग्रहालय किया लोगों को समर्पित

अति-आधुनिक तकनीक और ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति से लैस संग्रहालय गुरु साहब की सोच लोगों तक पहुँचाने में सहायक होगा

श्री आनन्दपुर साहिब। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को नवीनीकरण के बाद गुरु तेग बहादुर संग्रहालय लोगों को समर्पित किया और लोगों को नौवें पातशाह द्वारा दिखाए गए धर्म निरपेक्षता और मानवता की सेवा के ऊँचे एवं शुद्ध विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें:– कार्यशाला में योग क्रियाओं से लेकर प्राणायाम का कराया अभ्यास

यहाँ पँज प्यारा पार्क में चल रहे कार्य की समीक्षा करने के बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नौवें पातशाह द्वारा बसाया गया पवित्र शहर श्री आनन्दपुर साहिब सामाजिक समानता एवं धर्म निरपेक्षता का केंद्र है, क्योंकि नौवें पातशाह ने मानवीय अधिकारों की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि वह ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए गए आत्म-बलिदान के रास्ते को जिंदगी में अपनाएँ। उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह ने मानवता और धर्म निरपेक्षता के नैतिक-मूल्यों को बरकरार रखने के अलावा धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज श्री गुरु तेग बहादुर जी की वाणी में सभी मनुष्य के एक ही ज्योति से उपजने, आपसी-भाईचारे, सत्य के मार्ग पर चलने, बहादुरी और दया का मार्ग दिखाया गया है, जिस पर सभी को चलने की जरुरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि यह संग्रहालय अति-आधुनिक तकनीक और आॅडियो-वीडियो प्रस्तुति से लैस होने के बाद लोगों को फिर समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले संग्रहालय में गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं के बारे में दीवारों पर लगी पेंटिंग के द्वारा ही दिखाया जाता था और आॅडियो-वीडियो प्रस्तुति और विशेष प्रकाश का कोई प्रबंध नहीं था। भगवंत मान ने कहा कि इस संग्रहालय के नवीनीकरण का काम पिछले एक साल के दौरान बहुत तेज गति से चला और इस पर तकरीबन 2 करोड़ रुपए की लागत आई है।

राज्य का एक और टोल प्लाजा बंद करवाने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने एक और ऐलान करते हुए कहा कि आज बुधवार को समाना में एक और टोल प्लाजा बंद किया जाएगा, जिससे लोगों की लूट बंद की जा सके। उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाजे पिछली सरकार की मिलीभगत के कारण गैर-कानूनी ढंग से लोगों की लूट करती आ रही हैं। भगवंत मान ने कहा कि जब आम आदमी सत्ता में है तो लोगों के पैसों की लूट बंद होकर रहेगी। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा भौरा साहिब में माथा टेका और राज्य की अमन-शान्ति, तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here