पंजाब पुलिस को मिले 98 इमरजेंसी ‘रिस्पॉन्स वाहन’

Bhagwant Mann
मोबाइल डाटा टर्मिनल और जीपीएस लगे नये वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम मान।

सीएम मान ने दिखाई हरी झंडी, वाहनों में लगे मोबाइल डेटा टर्मिनल और जीपीएस

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पुलिस में शामिल नए 98 इमरजेंसी रिस्पॉन्स वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 86 महिंद्र बोलेरो और 12 मारुति अर्टिगा कार शामिल है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों में मोबाइल डेटा टर्मिनल और जीपीएस लगे हैं। इससे जब कभी कोई 112 हेल्पलाइन नंबर डायल कर मदद मांगेगा तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब बॉर्डर राज्य होने के कारण यहां शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन पंजाब पुलिस और बीएसफ द्वारा सराहनीय कार्रवाई की जाती रही है। पुलिस को अपडेट करने के लिए बजट जारी कर नए वाहनों को शामिल करने समेत अन्य हाईटेक उपकरणों की खरीद की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: अभी-अभी आई बड़ी खबर, हरियाणा के 80 गांवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात

Emergency Response Vehicles

सीएम मान ने कहा कि मुंबई में गूगल के अधिकारियों से मीटिंग की गई थी ताकि पुलिस मॉडर्नाइजेशन का काम किया जा सके। आगामी समय में गूगल अधिकारियों से पुलिस अधिकारियों की मुलाकात करवा कर पंजाब पुलिस को मॉडर्न बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में पंजाब पुलिस संबंधी कई काम किए जाएंगे। इनमें कम्यूनिकेशन सिस्टम के लिए 41 करोड़ रुपए जारी किया गया है। इससे वायरलेस सॉफ्टवेयर खरीदे जा सकेंगे।

सीएम मान ने कहा कि साइबर विंग (Cyber Wing) को अपडेट करने के लिए 30 करोड़ रुपए जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम रेट काफी बढ़ चुका है। इस कारण आरोपियों की धरपकड़ समय से करना चुनौती भरा रहता है। लेकिन हाईटेक उपकरणों की मदद से पुलिस अपडेट होते हुए हाईटेक बनेगी।