सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा केन्द्र से नहीं आए 1600 करोड़, कब आएगा पैसा, नहीं कोई जानकारी

Chandigarh News
Chandigarh News: सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रारंभिक सहायता देने और मुआवजा वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 1600 करोड़ रुपये का आज भी पंजाब सरकार इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वयं इसकी पुष्टि की है कि पंजाब में अब तक यह पैसा नहीं आया है और यह पैसा कब आएगा, इस संबंध में प्रदेश सरकार के पास भी कोई जानकारी नहीं है।

मान ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के मौके पर यह ऐलान किया गया था कि 1600 करोड़ रुपये की यह प्रारंभिक सहायता राशि दी जा रही है, जबकि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केन्द्र व पंजाब सरकार के अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद बाकी का पैसा भेजा जाएगा। लेकिन अब तक पंजाब सरकार को प्रारंभिक 1600 करोड़ रुपये भी नहीं मिले हैं। मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने आज ही प्रदेश के मुख्य सचिव से इस बारे में पूछा कि क्या 1600 करोड़ रुपये आ गए हैं? इस पर मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि ऐसा कोई पैसा प्रदेश सरकार के पास नहीं पहुंचा है और सरकार के अधिकारी इस पैसे के इंतजार में ही हैं। Chandigarh News

यहां उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब दौरे पर आए थे। उन्होंने गुरदासपुर में किसानों से मुलाकात के बाद पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें पंजाब सरकार द्वारा 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान बाढ़ के कारण हुआ है, इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मौके पर ही प्रारंभिक राहत के लिए 1600 करोड़ रुपये भेजने की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें:– नाइजीरियन ड्रग तस्कर गिरफ्तार, कोकीन व एमडीएमए बरामद