Mini Bus Permits Issued: गांवों के बुजुर्गों व छात्राओं को नहीं चलना पड़ेगा पैदल, उनके बेटे ने कर दिया इंतजाम: मान

Punjab News
Punjab News: मिनी बसों के परमिट जारी करते मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 505 मिनी बसों के परमिट जारी कर बस सेवा की शुरु

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Mini Bus Permits Issued: पंजाब के गांवों की छात्राओं को अब स्कूल जाने के लिए ट्रॉलियों के पीछे लटकना नहीं पड़ेगा और न ही गांवों के बुजुर्गों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए पैदल चलना पड़ेगा। क्योंकि आज से 505 मिनी बसों के परमिट जारी कर गांवों में बस सेवा शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब वे अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी गए थे, तब एक गांव की बुजुर्ग महिला ने उनसे पूछा था कि ‘पुत्र, गांवों में बसें कब चलेंगी, हमें तो पैदल ही चलना पड़ता है।’ Punjab News

मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि आज से गांवों के बुजुर्गों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा, क्योंकि उनके बेटे ने इसका इंतजाम कर दिया है। चंडीगढ़ में 505 मिनी बसों के परमिट बांटते हुए मुख्यमंत्री ने यह भावुक बयान दिया। मिनी बस परमिट वितरण समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब परमिट पाने वालों का चयन हो गया, तो उन्होंने स्वयं कहा कि इनके वितरण के लिए एक कार्यक्रम रखा जाए, ताकि वे बसें गांवों तक ले जाने वालों से दिल की बात कर सकें। भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने गांवों में चलने वाली बसों को बर्बाद कर दिया। एक मंत्री के बयान से बहुत कुछ बदल जाता है।

अकाली सरकार के दौरान कहा गया था कि सभी बसों का केंद्रीकरण किया जाएगा, जिससे आम लोगों में बसें बंद होने का डर पैदा हो गया था। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके एक दोस्त का ट्रांसपोर्ट का कारोबार था। बसों के केंद्रीकरण के बयान के बाद वे कनाडा चले गए। लेकिन केंद्रीकरण तो हुआ ही नहीं, बल्कि बादल परिवार ने कब्जा कर लिया। पूरे पंजाब के रूटों पर बादलों का कब्जा हो गया और अपनी ही ट्रांसपोर्ट कंपनियों को चलाने पर जोर दिया गया।

जिस देश का राजा व्यापारी, उस देश की जनता भिखारी | Punjab News

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जिस देश का नेता ही व्यापारी बन जाए, उस देश की जनता भिखारी बन जाती है। कहावत है जिस देश का राजा व्यापारी हो, उस देश की जनता भिखारी होती है। उन्होंने कहा कि जब राजा ही व्यापार करने लगे, तो वह किसी और को व्यापार कैसे करने देगा। जब नेता ही बसें चलाने लगे, तो आपकी मिनी बसों को कैसे चलने देगा?

यह भी पढ़ें:– रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं