
बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की अभिनव पहल से प्रदेश की लाखों माताओं, बहिनों और बेटियों के लिए रक्षाबंधन का यह त्यौहार यादगार बनने जा रहा है। दो दिन पूर्व जहां मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहिनों के मानदेय खातों में पांच सौ एक रुपए हस्तांतरित कर उन्हें बड़ी सौगात दी। वहीं रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश के इतिहास में पहली बार दो दिनों तक बहिनों और बेटियों के लिए रोडवेज बसों की यात्रा नि:शुल्क कर, बहिनों और बेटियों को दोहरी सौगात दी है। Rajasthan News
प्रदेश भर में पहली बार 5 अगस्त को हुए ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान समारोह’ के दौरान मुख्यमंत्री ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बहिनों से रक्षासूत्र बंधवाकर, प्रदेश भर की बहिनों की सुरक्षा का संकल्प लिया और राखी उपहार स्वरूप पांच सौ एक रुपए, मिठाई का पैकेट और छाता भेंट किया। ‘भाई’ से मिला यह उपहार पाकर बहिनें भी गदगद दिखी। जिलों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान आंगनबाड़ी बहिनों के चेहरों पर खुशी और चमक साफ देखी जा सकती थी।
बीकानेर जिले में भी लगभग तीन हजार बहिनों को यह सौगात मिली। मुख्यमंत्री की पहल से प्रेरणा लेकर यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आंगनबाड़ी बहिनों से रक्षा सूत्र बंधवाए और उनकी रक्षा का प्रण लिया। वहीं दूसरी ओर पहली बार रक्षाबंधन के अवसर पर दो दिनों तक प्रदेश की सीमा में बहिनों को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा की सौगात देकर मुख्यमंत्री ने आधी आबादी का मान बढ़ाया। मुख्यमंत्री के निर्देश के तहत अब पहली बार रक्षाबंधन के अवसर पर 9 और 10 अगस्त को अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए प्रदेश के एक कौने से दूसरे कौने तक जाने वाली बहिनों और बेटियों को रोडवेज की नि:शुल्क यात्रा करवाई जाएगी। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश की साढे़ आठ लाख तथा बीकानेर जिले की लगभग दस हजार बहिनों, बेटियों और माताओं को इस निर्णय का लाभ मिलेगा।
बीकानेर के इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सपना मारू ने मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस दोहरी सौगात पर प्रसन्नता जताई। उसने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहली बार लिए गए दोनों निर्णय लाखों परिवारों के लिए दोहरी खुशी लाए हैं। अब वह देशनोक में रहने वाले अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने ना सिर्फ जा पाएगी, बल्कि एक दिन वहां रहने के बाद दूसरे दिन भी बिना एक पैसा खर्च किए रोडवेज बस से नि:शुल्क आ सकेगी।
चौखूंटी क्षेत्र में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीता नायक के चेहरे पर भी खुशी की लहर दिखी। उसने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक भाई का दायित्व निभाते हुए राखी उपहार स्वरूप पांच सौ एक रुपए, मिठाई और छाता दिया। अब भाई को राखी बांधने के लिए अजमेर जाने पर होने वाला खर्च वहन करने का जिम्मा भी उठाया है। श्रीमती नायक ने इसे महिला सशक्तीकरण और पारिवारिक मूल्यों को और अधिक सशक्त करने की दिशा में सराहनीय बताया। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Weather: यूपी सहित इन राज्यों में अलर्ट, कहां-कहां होगी बारिश और ओले? मौसम की ताजा अपडेट