Pushkar Singh Dhami Bhararisain Visit: देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार सुबह भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में तैनात सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की और उनके हालचाल जाने। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके आवास, भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। Uttarakhand News
मुख्यमंत्री ने इस अवसर की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं। पोस्ट में चार तस्वीरें थीं, जिनमें दो में वे सुरक्षाकर्मियों से हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए और बाकी दो में उनके साथ बातचीत करते नजर आए। सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री से मिलने पर उत्साह व्यक्त किया। इस दौरान सीएम धामी जैकेट, मफलर और टोपी पहने हुए थे।
सीएम ने लिखा, “भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में प्रातःकाल भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र के दृष्टिगत तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट कर उनके आवास, भोजन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।”
उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में कर्तव्य निभाने वाले पुलिस बल का अदम्य साहस और प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणादायक है। सीएम ने प्राकृतिक आपदा के समय उनकी सेवा भावना की भी सराहना की। उन्होंने लिखा, “धराली जैसे आपदा-प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कार्यक्षमता और सेवा भावना अत्यंत सराहनीय रही है।”
बता दें कि उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में 5 अगस्त को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। मलबे और पानी के सैलाब ने 30-35 सेकंड में गांव के घर, होटल और बाजार को तहस-नहस कर दिया था। Uttarakhand News
S Jaishankar Russia Visit: भारत-रूस संबंध मज़बूत करने मास्को पहुँचे विदेश मंत्री जयशंकर