सीएम मान ने 450 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Chandigarh
Chandigarh: सीएम मान ने 450 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने रिश्वत जैसी बुराई पर नकेल कसी

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Appointment Letters: मंगलवार को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में 11 विभागों में नियुक्त किए गए 450 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर तीन विभागों के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, गुरमीत सिंह खुड्डियां और बरिंदर कुमार गोयल मौजूद थे। पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा बनने पर सीएम ने सभी नव-नियुक्त युवाओं और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत और बिना सिफारिश के, केवल मेरिट के आधार पर हमारे नौजवान लड़के-लड़कियों को सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। मेहनत इसी तरह जारी रखें और भी कई बड़ी कुर्सियां आपका इंतजार कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मिशन रोजगार के तहत नौकरियां देने का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। Chandigarh

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिना रिश्वत या सिफारिश के नौकरी पाना एक सपना बनकर रह गया था लेकिन हमारी सरकार ने रिश्वत जैसी बुराई पर नकेल कसी और ईमानदारी का दीप जगाया, इसी वजह से आज नौजवानों को केवल मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। मेहनत से मिली नौकरी ही आगे ईमानदार अफसर पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कई भर्तियों को कोर्ट में लटका कर हमारे युवाओं को नौकरियों से वंचित रखा और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया लेकिन हमने कोर्ट में खुद केस लड़कर भर्तियां क्लियर करवाई और योग्यतानुसार नौजवानों के हाथों में नियुक्ति पत्र सौंपे। Chandigarh

यह भी पढ़ें:– खनन विभाग ने 2 वाहन किए सीज, 6.71 लाख जुर्माना