Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर वासियों को दी करोड़ों की सौगात

Gorakhpur News

CM Yogi Adityanath’s Gorakhpur visit: गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन विकास और वीरता दोनों को समर्पित कई योजनाओं की शुरुआत की। दिन की शुरुआत गीडा क्षेत्र में कोका-कोला फैक्ट्री से जुड़ी बहु-करोड़ परियोजनाओं के उद्घाटन से हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोरखा रिक्रूटिंग डिपो परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गोरखा युद्ध स्मारक के सौंदर्यीकरण और संग्रहालय निर्माण का शिलान्यास किया। Gorakhpur News

करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रकल्प गोरखा सैनिकों की शौर्यगाथा और बलिदान को अमर करने के साथ भारत-नेपाल की सांस्कृतिक एकता को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन किया और परिसर स्थित मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के दौरान गोरखा रेजीमेंट की वीरता पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई, वहीं जवानों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहीद गोरखा सैनिकों के परिजनों की वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने गोरखा सैनिकों की वीरता को राष्ट्र की धरोहर बताया

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने गोरखा सैनिकों की वीरता को राष्ट्र की धरोहर बताते हुए कहा कि “जय महाकाली, जय गोरखाली के उद्घोष के साथ जब गोरखा योद्धा रणभूमि में उतरते हैं, तो शत्रु भयभीत होकर पीछे हट जाता है।” उन्होंने 1816 के गोरखा-ब्रिटिश युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि गोरखा योद्धाओं की पराक्रम-गाथा के आगे ब्रिटिश सेना को समझौता करना पड़ा। स्वतंत्र भारत में भी गोरखा रेजीमेंट ने कई मोर्चों पर पराक्रम दिखाया है।

योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ की परंपरा का स्मरण करते हुए कहा कि मां काली की उपासना शिव-शक्ति के संतुलन का प्रतीक है और यही संतुलन गोरखा सैनिकों को निर्भीक होकर लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 100 वर्ष पुराने इस स्मारक को अब नया भव्य स्वरूप मिलेगा। बनने वाला संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र होगा, जहाँ रेजीमेंट की पुरानी वर्दियाँ, अस्त्र-शस्त्र और युद्ध कला से जुड़े दस्तावेज़ प्रदर्शित किए जाएंगे।

उन्होंने शहीदों के परिवारों के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में वीरों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने पुनः दोहराया कि अग्निवीर योजना से लौटने वाले जवानों को पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। Gorakhpur News