Ayodhya Blast: सीएम योगी ने अयोध्या विस्फोट पर जताया शोक, जांच के दिए आदेश

Ayodhya Blast News
Ayodhya Blast: सीएम योगी ने अयोध्या विस्फोट पर जताया शोक, जांच के दिए आदेश

Ayodhya Accident: अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अयोध्या में हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गुरुवार देर शाम पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में हुए एक भीषण धमाके से एक मकान ढह गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। Ayodhya Blast News

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर लिखा-“अयोध्या की दुर्घटना अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।” घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई गई है कि धमाका किचन में गैस लीकेज या प्रेशर कुकर फटने से हुआ हो सकता है। हालांकि, विस्तृत जांच जारी है।

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नमूने एकत्र किए हैं। प्रारंभिक जांच में किसी विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल के संकेत नहीं मिले हैं। जिलाधिकारी निखिल टी ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवारों को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मौन और भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। Ayodhya Blast News