पूर्व सभासद ने राहगीरों को वितरित की ठंडे पानी की बोतलें

Kairana News
Kairana News : पूर्व सभासद ने राहगीरों को वितरित की ठंडे पानी की बोतलें

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-10 के पूर्व सभासद के नेतृत्व में युवाओं ने राहगीरों को ठंडे पानी की बोतलें वितरित करके उनकी प्यास बुझाई। क्षेत्र में गर्मी का सितम अपने चरम पर है। भीषण गर्मी के चलते बच्चे, बूढ़े और जवान पूरी तरह से हलकान है। सिर्फ मनुष्य ही नहीं, बल्कि अन्य जीव प्राणी भी जिस्म झुलसाती गर्मी से बेहद परेशान है। गर्मी के भय से दोपहर के वक्त ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद होकर रह जाते है। Kairana News

ऐसे में शनिवार को नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-10 के निवर्तमान सभासद राशिद उर्फ पोती ने अपनी टीम के साथ में कस्बे के पानीपत रोड, कांधला बस स्टैंड, शहीद चौंक, शामली बस स्टैंड आदि जगहों पर पहुंचकर लोगो को ठंडे पानी की बोतलें व गिलास वितरित किये। शीतल जल पाकर राहगीरों के भी चेहरे खिल उठे। उन्होंने भी पूर्व सभासद एवं उनकी टीम का प्यास तृप्ति पर ह्र्दयतल से आभार व्यक्त किया। इस दौरान नौशाद अली, दानिश, हरीश, शहजाद आदि का विशेष योगदान रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Lok Sabha Election LIVE: हरियाणा में 5 बजे तक 55.93 प्रतिशत मतदान, सबसे अधिक सरसा में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here