पुल न बनने से परेशान ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

Jagadhri News
Lok Sabha Elections: वोट डालने न आने के कारण खाली बैठे कर्मचारी।

मांगों को लेकर अड़े रहे ग्रामीण, बूथ रहे दिनभर खाली | Jagadhri News

जगाधरी (सच कहॅूँ/जयमल सैनी)। Lok Sabha Elections: गांव घोड़ो पिपली वासियों ने चुनाव से पहले ही चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। इसी के चलते शनिवार को मतदान के दिन गांव में बूथ पर कर्मचारी तो आए, पर बूथ सुनारन पड़े रहे। वहां पर कोई भी वोट डालने के लिए नहीं आया। दोपहर तीन बजे तक बूथ खाली पड़े रहे, एक भी वोट नहीं डली। वहीं सीटीएम की अपील के बाद भी गांव वासी नहीं माने। इसके अलावा अन्य अधिकारी जनता को मनाने के लिए भी गए, लेकिन कोई भी वोट डालने के लिए नहीं आया। Jagadhri News

गौरतलब है कि यमुना पर पुल बनाने का मुद्दा गांव के लोग लंबे समय से उठा रहे हैं। पुल न बनने के कारण गांववासी नाराज हैं। पुल न बनने के कारण लोगों को लंबा रास्ता तय कर आना जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उन्हें यमुना का रास्ता नाव में तय करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार तो यमुना में नाव में ही महिला की डिलीवरी हो चुकी है। इसी समस्या से परेशान होकर मतदान न करने की ठानी है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कईं बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाते हुए अपनी समस्या बारे बताया, पर कोई Ñसमाधान नहीं निकला। Jagadhri News

यह भी पढ़ें:– घी में मिलावट, खाद्य व्यवसायी पर चार लाख रुपए जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here