नेत्रदानी कृष्णा इन्सां को नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि

Naamcharcha
Kaithal News :परिजनों को सम्मानित करते सेवा संघ के सदस्य

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: ब्लॉक कैथल के जोन 5 में शनिवार को नेत्रदानी माता कृष्णा इन्सां को नामचर्चा कर साध-संगत ने श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा का आयोजन अमरगढ़ गामडी में राधा कृष्ण हाल में किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद नामचर्चा में ब्लॉक कैथल से भारी संख्या में साध-संगत पहुंची। श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक शम्मी इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर की। तदुपरांत कविराजों ने नाम एवं चेतावनी प्रथाएं भजन बोले। अंत में महापुरुषों के पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर साध-संगत को सुनाए गए। Naamcharcha

बता दें कि सचखंडवासी कृष्णा इन्सां पिछले दिनों संसारिक यात्रा पूरी कर मालिक की गोद में सचखंड जा विराजी थी। उनकी आंखें सेवा संघ कैथल को दान की गई थी। इस अवसर में नेत्रदानी के परिजनों को सेवा संघ कैथल की ओर से नेत्रदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्य, गाँव-शहर के 15 मेम्बर, प्रेमी सेवक, विभिन्न समितियों के सेवादार, स्वजन, रिश्तेदार तथा अनेक गणमान्यजन सहित साध-संगत मौजूद रही। Naamcharcha

सेवा संघ कैथल के प्रधान शिव शंकर पावा ने कहा कि जो इस संसार में आता है, उसे एक दिन जाना जरूर होता है। लेकिन माता कृष्णा इन्सां आखरी समय में भी अपनी आँखें दान करके अपना जीवन सफल कर गई। इनकी आँखें किसी जरूरतमंद को रोशनी देने का काम करेगी। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– Morning Saliva Benefits: सुबह के बासी लार के चमत्कारी फायदे, इन तरीकों से करें इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here