College student Protests: हनुमानगढ़। नौ वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला गर्माता जा रहा है। शहर के अलग-अलग संगठन आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले क्षेत्र के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। Hanumangarh News
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने कहा कि आज बेटियां सिर्फ नारों में ही सुरक्षित हैं जबकि धरातल पर स्थिति कुछ और ही है जो चिंता का विषय है। हनुमानगढ़ में हुई इस शर्मसार घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले। Hanumangarh News
Hanumangarh: युवक की मौत से हुए आक्रोशित, थाना समक्ष गाड़ी में शव रखकर लगाया जाम