School Summer Vacation: स्कूल और कॉलेजों की फिर बढ़ाई छुट्टियां! जानें कब खुलेंगे स्कूल, कॉलेज

School Summer Vacation
School Summer Vacation स्कूल और कॉलेजों की फिर बढ़ाई छुट्टियां! जानें कब खुलेंगे स्कूल, कॉलेज

जयपुर गुरजंट धालीवाल । School College Summer Vacation: राज्यभर में एक जुलाई से शिक्षा सत्र 2023-24 की शुरुआत हो जाएगी। राजस्थान के कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैंपस इस दिन से खुल जाएंगे। इस बार राज्य के सभी 545 सरकारी कॉलेज और 27 विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू होनी है। खासतौर पर प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम की शुरुआत होगी। कुछ विश्वविद्यालयों को छोडक़र ज्यादातर ने नए कोर्स तैयार नहीं किए हैं। इसके चलते कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्यक्रम भी जारी नहीं किया है। इसके चलते प्रथम वर्ष के दाखिलों पर फैसला नहीं हो रहा। उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थानों सहित लाखों विद्यार्थी असमंजस में हैं।

अटके हैं यूजी प्रथम वर्ष के दाखिले | School Summer Vacation

इससे पहले जून के प्रथम सप्ताह से प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध कक्षाओं में दाखिले होते हैं। द्वितीय-तृतीय वर्ष की परीक्षाएं, स्नातकोत्तर उत्तर्राद्ध की परीक्षाएं और अन्य कार्य किए जाते हैं।

आ चुके 12वीं के नतीजे | School Summer Vacation

राजस्थान बोर्ड, सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया में देरी से विद्यार्थी भी बेचैन हैं। वहीं, सेमेस्टर में विलंब की भी आशंका है।

देशभर के विभिन्न राज्यों में इन दिनों गर्मी की वजह से स्कूल बंद चल रहे हैं। हालांकि गर्मी की छुट्टियों का शेड्यूल हर राज्य का अलग-अलग है। कहीं पर वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार गर्मी व सर्दियों की छुट्टियां घोषित की जाती है तो किसी राज्य में जब जैसा मौसम हो उसी के अनुसार छुट्टियां घोषित कर दी जाती है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बदलते मौसम को देखते हुए छुट्टियां बढ़ानी भी बढ़ जाती है। लेकिन इस बार अफवाहों के इस दौर में हरियाणा प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां अभी तक बढ़ने का कोई सर्कुलर जारी नहीं हुआ है। School Holiday

लेकिन यहां बताना उचित होगा कि पहले जहां प्रदेशभर के सरकारी व निजी स्कूल एक जुलाई को खुलते थे। इस बार सभी सरकारी व निजी स्कूल 3 जुलाई को खुलेंगे। इसका कारण गर्मी नहीं बल्कि 1 जुलाई को शनिवार वह 2 जुलाई को रविवार होना है। इसी तकनीकी कारण की वजह से 2 दिन की छुट्टियां अधिक है।

लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि यदि गर्मी का अधिकतम तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो शिक्षा निदेशालय और छुट्टियां बढ़ाने पर विचार करना पड़ सकता है। क्योंकि वर्तमान में हरियाणा प्रदेश के अधिकतर राज्यों में जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। वहीं रात का तापमान भी 31 डिग्री तक पहुंच चुका है। कह सकते हैं कि दिन के साथ-साथ अब रातें भी तपने लगी है।

मध्यप्रदेश: प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से होंगे प्रारंभ | Summer Vacations

स्कूल शिक्षा विभाग ने भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए ग्रीष्मावकाश को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई से प्रारंभ होंगे। कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएँ 20 से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा 5वीं की परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार होगी। सभी विद्यालयों में सभी कक्षाएँ नियमित समय-सारणी के अनुसार 1 जुलाई से संचालित होगी।

लू के कारण यूपी स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 2023 2 जुलाई तक बढ़ाई गईं

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश 2023 को 2 जुलाई तक बढ़ा दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने यूपी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीख 2 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की है। अब ये स्कूल 2 जुलाई से शुरू होंगे। 3 जुलाई यूपी सरकार ने लगातार दूसरी बार स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों की तारीख बढ़ा दी है।

पहले 15 जून को फिर से खोलने की योजना बनाई गई थी, लेकिन छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी गईं। हालांकि, 3 जुलाई से स्कूल अपने संबंधित कार्यक्रम और समय सारिणी के अनुसार अपना नियमित कामकाज फिर से शुरू करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने ट्वीट किया, “बेसिक शिक्षा परिषद, यूपी के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल 3 जुलाई 2023 को खुलेंगे।”

अत्यधिक गर्मी के कारण कश्मीर में स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई | School Summer Vacation

स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है जो कश्मीर में भीषण मौसम के दौरान स्कूली बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को राहत और खुशी देता है। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, कश्मीर घाटी के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, जो 1 जुलाई से शुरू होंगी और 10 दिनों तक चलेंगी. यह गर्मी की छुट्टियाँ कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्र में सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों और उच्च माध्यमिक ग्रेड तक मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होती हैं। कश्मीर में स्कूल मंगलवार, 11 जुलाई को फिर से शुरू होंगे। बच्चों को लंबी छुट्टियां मिलेंगी क्योंकि ईद-उल-अधा की छुट्टियों के तुरंत बाद गर्मी की छुट्टियां होंगी, जो 29 जून से शुरू होगी।