जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: कर्नल पब्लिक स्कूल, चूड़ल कला के 12वीं कक्षा के छात्र सोनू गुर्जर ने जिला स्तर की अंडर-19 सर्कल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया है। सोनू की चयन जिला स्तर की सर्कल स्टाइल कबड्डी टीम में हुई थी। स्कूल के छात्र की इस जीत के बाद स्कूल में खुशी का माहौल देखने को मिला। स्कूल के प्रिंसिपल श्री संजीव डबराल, वाइस प्रिंसिपल श्री कृष्ण कुमार और पूरे स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Jakhal News
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर रिटायर्ड कर्नल ओ. पी. राठी, मैडम चंद्र कला राठी और प्रबंध निदेशक श्री नरेश राठी ने भी खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता शारीरिक शिक्षा के शिक्षक श्री जगसीर सिंह जगी और मैडम सवर्नजीत कौर की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। स्कूल के छात्र की इस उपलब्धि से न केवल स्कूल को गर्व हुआ है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और अधिक बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में नये जिले बनने पर ब्रेक, सैनी सरकार ने लगाई रोक… जानें कारण