सराहनीय: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने का उठाया बीड़ा

Malout
Malout सराहनीय: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने का उठाया बीड़ा

मलोट सच कहूूँ/मनोज। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट के जोन नंबर 1 की साध-संगत ने कपड़े के थैले बांटकर प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। जोन नंबर 1 के प्रेमी सेवक मक्खन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक मलोट के सेवादारों की ओर से समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत साध-संगत ने रेलवे पुल के नीचे सब्जी मंडी में सामान खरीदने आए ग्राहकों को करीब 500 कपड़े के थैले बांटकर प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया। कपड़े के थैले बाँटने की शुरूआत 85 मैंबर पंजाब सतीश हांडा इन्सां, 85 मैंबर पंजाब किरण इन्सां, सतवंत कौर इन्सां और ममता इन्सां ने की। जोन 1 की प्रेमी समिति के सेवादार संतोखपाल इन्सां, अश्वनी ग्रोवर इन्सां के अलावा सेवादार गौरव जग्गा इन्सां, परविंदर कुमार इन्सां, बहनों में सीमा इन्सां, सुमन इन्सां, निर्मला इन्सां, अनीता इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां, रिया इन्सां, मुस्कान इन्सां, प्रीति इन्सां, मधु इन्सां, करमजीत इन्सां, पुष्पा इन्सां, शुषमा इन्सां, ऊषा चानणा इन्सां, हरजीत इन्सां, मनजीत इन्सां, आशा इन्सां, अंशु इन्सां, सुनीता इन्सां, तनु इन्सां, नैन्सी इन्सां, अंजू इन्सां, मीनू इन्सां, प्रीत इन्सां, अनीता इन्सां व कौशल्या इन्सां आदि सेवादार मौजूद थे।

पदाधिकारियों ने की सराहना

शूज मर्चेंट्स एसोसिएशन मलोट के प्रधान सुनील, व्यापार मंडल मलोट के सचिव सुभाष कक्कड़, भाजपा के पूर्व मंडल प्रधान सीताराम खटक और समाजसेवी टिंका गर्ग ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की प्रशंसा की और कहा कि ये सेवादार पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लगातार मानवता की सेवा में आगे आ रहे हैं और आज भी प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने के लिए कपड़े के थैले बाँटे हैं, जो कि सराहनीय कार्य है।