हनुमानगढ़ जिले में गोकशी को लेकर सांप्रदायिक तनाव, कई इलाकों में कर्फ्यू

Curfew in Hanumangarh

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गौकशी का मामला गहराने से उत्पन्न तनाव के बाद गांधीबड़ी एवं चिड़ियागांधी गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में आगामी आदेश तक इंटरनेट भी बंद रहेगा। इस मामले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में संघर्ष के बाद इन दो गांवों में कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इससे पहले पथराव-लाठीचार्ज में कुछ पुलिस और प्रदर्शनकारी घायल भी हुए और इस सिलसिले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि चिड़ियागांधी गांव में इस मामले को लेकर गत 21 जुलाई से ही माहौल तनावपूर्ण बन गया था। गोकशी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण धरना दे रहे थे और मंगलवार को प्रदर्शनकारियों को धरनास्थल से खदेड़ने के बाद स्थिति बिगड़ गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here