बीआईटी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

Miranpur News
बीआईटी में प्रतियोगितों में प्रतिभाग करते छात्र छात्राऐं।

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स (Bhagwant Group of Institutions) में साहित्य क्लब के साथ मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद मे जन्मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में बी0एस0सी फर्स्ट सेममेस्टर सार्थक चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर जी0एन0एम से वैष्णवी तृतीय स्थान पर संध्या और आलिया रही, समस्त विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। Miranpur News

सभागार में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों ने भारत के लौहपुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार को स्मरण कर नमन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल, सह निदेशक डॉ पुष्पनिल वर्मा नर्सिंग की प्राचार्या डॉ विजया डी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, डॉ कावेंद्र यादव, आदि उपस्थित रहे। डॉ लोकेश बंसल ने कहा कि पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल जी को भारत के बिस्मार्क के रूप में जाना जाता है। अखंड भारत के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नही जा सकता। Miranpur News

1928 में बारदौली सत्याग्रह में किसान आंदोलन के सफल नेतृत्व स्वरूप वहां की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि प्रदान की। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता के दिवस के रूप में 2014 में पहली बार मनाया गया। साहित्य क्लब की संयोजिका उर्वशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तनीषा तोमर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशिका अग्रवाल, शेखर, रिहाना भट्ट, विशाखा, शोभा, हरि आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:– वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ सम्भलहेडा चौकी का उद्घाटन