करणी चौक के आसपास की सड़कों की गत बिगड़ी, मरम्मत की मांग
हनुमानगढ़। जंक्शन में करणी चौक के नजदीक लम्बे समय से सड़कें क्षतिग्रस्त हालत में होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करणी चौक से बाइपास की तरफ जाने वाली डामर सड़क टूटी हुई है लेकिन जिम्मेदारों का इस तरफ ध्यान नहीं जा रहा। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने नगर परिषद का ध्यान इस तरफ आकर्षित करवाते हुए सोमवार को नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंप करणी चौक के आसपास की टूटी सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की। Hanumangarh News
बहल के अनुसार जंक्शन स्थित करणी चौक अपनी दुर्दशा पर बदहाली के आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान करणी चौक के आसपास जगह-जगह डामर की सड़क की कंक्रीट निकल गई है। यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। सिविल लाइंस को जाने का यह मुख्य मार्ग है। करणी चौक के पास ही न्यायिक अधिकारियों के आवास भी हैं। सिविल लाइंस में जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, न्यायिक अधिकारी और विधायक के आवास भी हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या कभी अधिकारियों का इस चौक के आसपास की टूटी सड़कों की ओर ध्यान नहीं गया। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और राहगीर आवागमन करते हैं।
बारिश के समय जल भराव के कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल चुके हैं और छुटपुट हादसे भी हो चुके हैं। भविष्य में बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है। बहल ने ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद आयुक्त से मांग की कि करणी चौक के आसपास की इन टूटी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए ताकि राहगीरों को इस समस्या से निजात मिल सके। Hanumangarh News