MP में भीड़ को भड़काते दिखे कांग्रेस नेता, किसानों ने फिर जलाईं गाड़ियां

Congress, Leader, Farmer, Violence, MP

इंदौर: मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन का शुक्रवार को चौथा दिन है। आज भोपाल के पास इंदौर हाईवे पर किसानों ने फिर हिंसा की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। शुक्रवार को ही शाजापुर के शुजालपुर इलाके में भी उपद्रवियों ने एक वाहन में आग लगा दी। वहीं, मंदसौर में किसानों पर हुई फायरिंग के विरोध में यूथ कांग्रेस ने दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया। इस बीच रायसेन में कुर्की का नोटिस मिलने पर एक किसान ने खुदकुशी कर ली। उसने बैंक से 10 लाख का कर्ज लिया था।

वहीं कांग्रेस नेता और रतलाम जिला परिषद के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ भी एक वीडियो में किसानों को हिंसा के लिए भड़काते दिख रहे हैं।  पुलिस ने इस संबंध में धाकड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. धाकड़ फिलहाल फरार हैं।

अगर एक भी गाड़ी आ जाए, तो उनमें आग लगा देना.. हम देख लेंगे

इस वीडियो में धाकड़ किसानों से कह रहे हैं, ‘अगर एक भी गाड़ी आ जाए, तो उनमें आग लगा देना.. हम देख लेंगे।  कोई भी किंतु, परंतु, थाना-पुलिस कोई डरने की जरूरत नहीं है।  कल तक मेरी गिरफ्तारी हो जाएगी, तो फिर ये आप सब लोगों की जवाबदारी है।’

धाकड़ के इस भड़काऊ भाषण का नतीजा ये हुआ कि रतलाम के ढेलनपुर गांव में शनिवार को इनके समर्थकों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिसमें पुलिस की भी तीन गाड़ियां शामिल थीं। इस दौरान हुए पथराव में दो पुलिसवाले भी घायल हुए थे।

भड़काऊ भाषण देने वाले नेता अभी भी फरार

इस वीडियो के सामने आने के बाद धाकड़ समेत इलाके के सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रतिनिधि राजेश भरावा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हिंसा और आगज़नी के आरोप में करीब 15 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, लेकिन भड़काऊ भाषण देने वाले नेता अभी भी फरार हैं और पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार के इनाम का ऐलान भी कर दिया है।

रतलाम ने एसपी अमित सिंह कहते हैं, हमारे पास पूरे सबूत हैं, जिसमें इन्होंने भीड़ को हिंसा फैलाने और आगज़नी के लिए उकसाया और व्हाट्सऐप पर मैसेज फैलाए। हमने 15 को गिरफ्तार किया है, लेकिन ये मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।