कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रयासों के लिए अभिनंदन

Hanumangarh News
कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रयासों के लिए अभिनंदन

स्थानांतरणाधीन एएसपी के सम्मान में हुआ समारोह

हनुमानगढ़। जिले से स्थानांतरणाधीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और नीलम चौधरी का जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना विकसित करने को किए गए प्रभावी कार्यांे के लिए अभिनंदन किया गया। साहबराम निवाद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने कहा कि जिले में पिछले कुछ समय में कानून व्यवस्था की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अपराधों पर नियंत्रण, संवेदनशील मुद्दों पर त्वरित पुलिस कार्रवाई, सामाजिक समरसता बनाए रखने और विवादित स्थितियों को समय रहते शांतिपूर्वक सुलझाने में दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। Hanumangarh News

उनके नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सक्रियता दिखाई। इससे आमजन में भरोसा बढ़ा है। नवनीत निवाद ने कहा कि जनेश तंवर और नीलम चौधरी का सरल स्वभाव और जनसंपर्क शैली उन्हें आमजन के और करीब लाती है। बड़े-बड़े प्रदर्शनों और संवेदनशील परिस्थितियों में भी दोनों अधिकारियों ने शांतिपूर्ण और संयमित तरीके से स्थिति को संभाला। इसके चलते जिले में शांति और सौहार्द कायम रहा। प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा का माहौल बेहतर हुआ है। साहबराम निवाद ने कहा कि दोनों अधिकारियों का कार्यशैली व जनता के प्रति व्यवहार प्रशंसनीय है।

उम्मीद है कि भविष्य में भी पुलिस प्रशासन आमजन की समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करता रहेगा और जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएगा। इस मौके पर उदयदीप निवाद, जगतपाल निवाद, दयाराम, भीम निवाद, विजयपाल निवाद, अजय गोदारा, महावीर गोदारा, अनिल निवाद, आत्माराम तरड़, अनिल मेहला, केवल जिंदल, सुखदेव जाखड़, विजय सिंह, विनोद गोदारा, संदीप भाखर और संदीप सिहाग मौजूद रहे। Hanumangarh News