भगवान श्रीराम के जन्म पर बांटी बधाइयां

Hanumangarh News
भगवान श्रीराम के जन्म पर बांटी बधाइयां

रामलीला में भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का मंचन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन शहर में नगर परिषद रामलीला (Ramlila) रंगमंच पर श्री रामलीला समिति की ओर से आयोजित करवाई जा रही रामलीला के तीसरे दिन की शुरुआत भगवान विष्णु की सचेतन झांकी एवं पूजा-अर्चना से की गई। फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से पूजा-अर्चना की गई। आरती के बाद भगवान श्रीराम का जन्म, सीता जन्म, गुरु शिक्षा, राक्षस उत्पात सहित भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। भगवान श्रीराम के जन्म के बाद किन्नरों का नृत्य, बधाई मांगने के दृश्य का मंचन किया गया। दशरथ की भूमिका में मुकेश स्वामी ने सुन्दर ढंग से कला का मंचन किया। Hanumangarh News

श्रीराम के जन्म पर खूब बधाइयां बंटी। समिति सचिव दिनेश तलवाडिय़ा ने बताया कि इस वर्ष नए व पुराने कलाकारों की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। समिति की ओर से पिछले 63 वर्षों से नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। डायरेक्टर प्रेमरतन पारीक व उप डायरेक्टर अशोक मिड्ढा के नेतृत्व में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी चांदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी-देवताओं की झांकी का तिलक किया जा रहा है।

लगातार 15 दिनों तक सभी देवी-देवताओं का तिलक इसी सिक्के से किया जाएगा। इसी सिक्के का लक्की ड्रा 25 अक्टूबर को रात्रि के 11.15 बजे श्रीराम के हाथों से निकाला जाएगा। भाग्यशाली विजेता को भगवान श्रीराम यह सिक्का अपने हाथों से भेंट करेंगे। इस मौके पर फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष संतराम जिन्दल, सचिव गुरजीवन सिंह सिद्धू, सन्नी जुनेजा, दलीप ढिल्लों, पवन खदरिया, दक्ष जिन्दल, बालकृष्ण गोल्याण, श्री रामलीला समिति के उपाध्यक्ष सज्जन बंसल, स्टेज व्यवस्था प्रभारी सुन्दर बंसल, सुरेन्द्र तलवाडिय़ा, बालकिशन खदरिया, सतीश गर्ग, तिलक सुधाकर, दीनदयाल, सोनू बंसल, प्रहलाद गुप्ता आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– कार्यकारिणी में बनाए छह उपाध्यक्ष व तीन महामंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here