‘एस्ट्रो ल्युमिना’ का सफल आयोजन

College Festival

के जे सोमैय्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों की कल्पनाएं नई उड़ान पर

मुंबई (सच कहूँ)। द कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा 5 और 6 अक्तूबर को के जे सोमैय्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सियोन, मुंबई में ‘एस्ट्रो ल्युमिना’ उत्सव (College Festival) का आयोजन किया गया जिसकी मनोहारी यादें और इन्नोवेशन की छवि लम्बे समय तक विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क में अंकित रहने वाली है। इस इवेंट की शानदार सफलता छात्रों और ओर्गनाइजरों के जुनून, समर्पण भाव और सामूहिक प्रयासों की गवाही दे रही थी।

एक तक इवेंट से कहीं बढ़कर यह एक यात्रा थी जो एआई और भविष्य की अपार संभावनाओं का निरूपण करने में सफल रही। एआई तकनीक के एक्सपर्ट्स द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यान, स्पेस साइंस से लेकर वर्कशॉप तक इस इवेंट में हर विद्यार्थी के लिए कुछ न कुछ खास अवश्य रहा। तकनीकी ज्ञानवर्धन से परे ‘ऐस्ट्रो ल्युमिना’ सामुदायिक सौहार्द और विद्यार्थियों में साझे सहयोग की भावना प्रज्वलित करने में भी कामयाब रहा। यह इवेंट विद्यार्थियों, अध्यापकों और तकनीक के एक्सपर्ट्स के मध्य एक कड़ी के रूप में जुनून, तकनीक और मंच साझा करने में सफल रहा।

इस इवेंट ने ऐसे माहौल का सृजन किया जिसमें विचारों के संयोजन और उनके तकनीकी समुन्नत विकास की संभावनाएं प्रबल हों। यह इवेंट मानवीय उत्सुकता और हमारी कभी न पूरी होने वाली ज्ञान की भूख को प्रोत्साहित करने का उत्सव था। सच कहूँ और सच्ची शिक्षा ने बतौर मीडिया पार्टनर इस इवेंट की कवरेज करने और इससे सम्बंधित जानकारियों को देशभर में साझा करने का कार्य किया। इस इवेंट की सफलता ने भविष्य में ऐसे आयोजनों की संभावनाओं को जन्म दिया है और के जे सोमैय्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी और प्रबंधन अभी से इन संभावनाओं को टटोलने में जुटा है ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।

यह भी पढ़ें:– भगवान श्रीराम के जन्म पर बांटी बधाइयां