राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

Congress
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी को भगवान और अदालत से इंसाफ मिलेगा।

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मानहानि मामले में सजा पर गुजरात हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी की ओर से बुधवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और खाद्यमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला।

कांग्रेस (Congress) प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी को भगवान और अदालत से इंसाफ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले हम भगवान से मांगते हैं, दूसरी बार हम अदालत से इंसाफ मांगते हैं। राहुल गांधी को भगवान से और अदालत से जरूर इंसाफ मिलेगा। अवमानना के मामले में पहली बार किसी को इतनी बड़ी सजा दी गई है। पंजाब में तो हमारे बहुत चलता रहता है। केजरीवाल ने क्या-क्या नहीं बोल दिया। जिस तरह की सजा राहुल गांधी को दी गई है, वह न किसी को मिली और न मिलेगी।

कांग्रेस (Congress) प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और केंद्र की आलोचना करते हुए कहा- इन्होंने अति कर दी है। इस देश की जनता अति को बर्दाश्त नहीं करती है। राहुल गांधी पर देश की छवि खराब करने के बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- देश की छवि तो तब खराब हुई, जब अमेरिका में जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यकर्ता की तरह अगली बार ट्रंप सरकार का नारा दिया। डोटासरा ने कहा- राजस्थान की सरकार ने सबको फायदा देने का काम किया है, राजस्थान सरकार जितनी योजनाएं और जनसेवा किसी सरकार ने नहीं की है।

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- पीएम मोदी कांग्रेस के लोगों को मारना चाहते हैं। खाचरियावास ने कहा- बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी की नीतियों से पूरे देश के लोग नाराज हैं। जितना बीजेपी झूठ फरेब और धोखा करेगी, उतना ही लोगों में रिएक्शन होगा। बीजेपी केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियां क्या हैं। यह बता दें। राजस्थान सरकार के कामकाज से तुलना करके देख लें, कितने पानी में है।

कांग्रेस (Congress) के सत्याग्रह में पहुंचे सचिन पायलट कांग्रेस के सत्याग्रह में सचिन पायलट भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक पर मेरे उठाए गए मुद्दों पर पार्टी और सरकार में सहमति है। सरकार जल्द ही एक कानून लाया जाएगा, ताकि लोगों पर कार्रवाई हो। मैंने पेपर लीक और आरपीएससी के मेंबर्स की नियुक्ति पर बात रखी थी।

यह भी पढ़ें:– कांवड़ यात्रा के दौरान खुद को कैसे रखे फिट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here